वृद्ध को पीट-पीट कर किया जख्मी
मधेपुरा. सदर प्रखंड के साहुगढ़ वन पंचायत स्थित हुलास टोला में आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने वृद्ध को पीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी वृद्ध जय नारायण यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि पड़ोसी चौठी ठाकुर के घर से उनके आंगन में पानी गिराया […]
मधेपुरा. सदर प्रखंड के साहुगढ़ वन पंचायत स्थित हुलास टोला में आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने वृद्ध को पीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी वृद्ध जय नारायण यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि पड़ोसी चौठी ठाकुर के घर से उनके आंगन में पानी गिराया जा रहा था. मना करने पर चौठी ठाकुर व अन्य लोगों ने मारपीट की. मामले की सूचना जख्मी के परिजनों ने पुलिस को दे दी है.