अज्ञात युवक का शव मिला
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला पंचायत स्थित सबैला गांव से सिंहेश्वर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने ग्रामीणों की सूचना पर एक 25 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीएनएमयू के निर्माणाधीन परिसर से उत्तर जूट के खेत से शव बरामद किया गया है. शव देख कर कयास लगाया जा रहा […]
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला पंचायत स्थित सबैला गांव से सिंहेश्वर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने ग्रामीणों की सूचना पर एक 25 वर्षीय युवक का अज्ञात शव बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीएनएमयू के निर्माणाधीन परिसर से उत्तर जूट के खेत से शव बरामद किया गया है. शव देख कर कयास लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या दो तीन दिन पहले अन्यत्र कर शव को छुपाने के लिए पटुआ खेत में फेंक दिया गया . थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. समाचार प्रेषण तक पुलिस घटना स्थल पर ही शव को लेकर छानबीन कर रही थी.