profilePicture

विभाग उदासीन: एनएच 106 गड्ढे में तब्दील प्रतिदिन होती है दुर्घटना

सिंहेश्वर: उत्तर बिहार का धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में एनएच 106 की दुर्दशा के कारण रोज दुर्घटनाएं घट रही है. सिंहेश्वर दुर्गा चौक से लेकर मंदिर मोड़ तक एनएच 106 पर कई जगहों पर बड़े – बड़े गड्ढे हो गये है. इन गड्ढों के कारण रोज बाइक व साइकिल सवार गिर कर जख्मी हो जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 1:43 AM
सिंहेश्वर: उत्तर बिहार का धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में एनएच 106 की दुर्दशा के कारण रोज दुर्घटनाएं घट रही है. सिंहेश्वर दुर्गा चौक से लेकर मंदिर मोड़ तक एनएच 106 पर कई जगहों पर बड़े – बड़े गड्ढे हो गये है. इन गड्ढों के कारण रोज बाइक व साइकिल सवार गिर कर जख्मी हो जाते हैं.

तीन माह से अधिक से बने इन गड्ढों को भरने व एनएच के मरम्मत की जिम्मेदारी किसी अधिकारी ने नहीं उठायी है. इस कारण स्थानीय लोगों व व्यवसायियों में जिला प्रशासन व राष्ट्रीय उच्च पथ के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है. ज्ञात हो कि सिंहेश्वर में रोजाना हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते है. सावन व भादो माह में श्रद्धालुओं की संख्या कभी-कभी लाखों में पहुंच जाती है, लेकिन मंदिर के बगल में राष्ट्रीय उच्च पथ पर इस कु व्यवस्था को देख कर श्रद्धालुओं का मन भी खिन्न हो जाते हैं.

नेपाल से बिहार को जोड़ता है एनएच 106 : इस पथ पर प्रत्येक दिन सैकड़ों वाहन त्रिवेणीगंज, पिपरा, वीरपुर, छातापुर, सुपौल, दरभंगा, पटना, सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की ओर आवागमन करता है. सड़क पर गडढों के कारण बड़े यात्री वाहन गुजरते समय एक तरफ झुक जाता है. इस कारण यात्री सहित स्थानीय वासी दुर्घटना की आशंका से सहम उठते है. कई बार ओवर लोड वाहनों के ज्यादा झुक जाने के कारण सड़क पर भगदड़ की स्थिति हो जाती है. बीते रविवार को एक महिला श्रद्धालु बाइक से गिर कर जख्मी हो गयी थी.
नारकीय स्थिति में पहुंचा सिंहेश्वर : सावन का पवित्र महीना एक अगस्त से प्रारंभ हो रहा है. सावन में सिंहेश्वर नाथ बाबा पर जल चढ़ाने नेपाल सहित दूर-दराज से लाखों कांवरिया आते हैं, लेकिन सिंहेश्वर बाजार की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पहल न तो प्रशासन और न ही मंदिर प्रशासन की ओर से शुरू की गयी है. सिंहेश्वर बाजार के मुख्य सड़क एनएच 106 पर व बैंक, पोस्ट ऑफिस रोड में बारिश के कारण कीचड़ जमा हो गया है. वहीं मंदिर न्यास समिति कार्यालय के आगे व महावीर चौक होकर मंदिर तक जाने वाली सड़क पर जल जमाव के कारण गड्ढे हो गये हैं.
कहते हैं व्यवसायी : एनएच 106 की दुर्दशा के कारण सिंहेश्वर बाजार के व्यवसायियों को भी परेशानी हो रही है. एनएच किनारे लगे जल जमाव व गड्ढे के कारण व्यवसायियों की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगातार कम होती जा रही है. ग्राहक चाह कर भी मुख्य बाजार में खरीदारी करने से परहेज करते है. व्यवसायी मुन्ना कुमार, दिलीप कुमार, श्रवण कुमार, राकेश कुमार, भीम साह, अजय साह, इंद्र देव पोद्दार आदि ने बताया कि जल जमाव के कारण ग्राहक दुकान पर नहीं आना चाहते है.

Next Article

Exit mobile version