आग लगने से हजारों की क्षति
चार बकरी की झुलसने से हुई मौतफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – जला हुए समान एवं बकरी को दिखाते परिजन प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाप्रखंड क्षेत्र के झलाड़ी पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ में सीता देवी पति असर्फी महतो व सिकेन महतो के घर में बुधवार की रात आग लग गयी. घटना में नकदी, अनाज, कपड़ा व चार बकरी […]
चार बकरी की झुलसने से हुई मौतफोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – जला हुए समान एवं बकरी को दिखाते परिजन प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाप्रखंड क्षेत्र के झलाड़ी पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ में सीता देवी पति असर्फी महतो व सिकेन महतो के घर में बुधवार की रात आग लग गयी. घटना में नकदी, अनाज, कपड़ा व चार बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एक बजे मवेशी के लिए लगाये गये घुरा से आग लग गयी. जिसमें सीता देवी व सिकेन महतो का घर जल गया. घर में बंधी चार बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं घर में रखे अनाज कपड़ा, बरतन सहित 20 हजार रुपया नकद जल गया. रात अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों ने आग पर काबू नहीं पा सका. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया विघानंद महतो, समाज सेवी रमण कुमार , लोचन राय आदि पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दिया. मुखिया ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दिलाने की कोशिश की जायेगी. घटना की सूचना सीओ को दे दी गयी है.
