प्रधानाध्यापक से बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

बीडीओ ने शंकरपुर के मध्य विद्यालय जीतपुर का किया निरीक्षणनिरीक्षण में उपस्थिति पंजी में से दो पन्ना मिला गायब प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड विकास पदाधिकारी ने गुरुवार को मध्य विद्यालय, जीतपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में अनियमितता मिली. इस बाबत बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि प्रधानाध्यापक देव नारायण यादव उपस्थिति पंजी में बीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:06 PM

बीडीओ ने शंकरपुर के मध्य विद्यालय जीतपुर का किया निरीक्षणनिरीक्षण में उपस्थिति पंजी में से दो पन्ना मिला गायब प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड विकास पदाधिकारी ने गुरुवार को मध्य विद्यालय, जीतपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में अनियमितता मिली. इस बाबत बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि प्रधानाध्यापक देव नारायण यादव उपस्थिति पंजी में बीआर कार्य लिख कर अनुपस्थित मिले. वहीं बीडीओ ने बीइओ से दूरभाष पर वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि बीआरसी में प्रधानाध्यापक के बदले दूसरे सहायक शिक्षक उपस्थित आये हुए है. वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षकों से बीडीओ ने पूछताछ की. शिक्षकों ने बताया कि 26 जून से ही बिना किसी को सूचना दिये प्रधानाध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित है. किसी दूसरे शिक्षक के द्वारा प्रधानाध्यापक की उपस्थिति दर्ज किया जाता है. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का भी वितरण अभी तक नहीं किया है. साथ ही छात्रों के हस्ताक्षर करवा कर राशि की निकासी कर ली गयी है. निरीक्षण के क्रम में पता चला कि पिछले 20 दिनों से एमडीएम बंद है. साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में से दो पन्ने 11 व12 गायब मिला. वहीं भवन निर्माण में भी भवन की राशि का पूर्ण उठाव कर लिया गया है, लेकिन अभी भी भवन आधा अधूरा पड़ा हुआ है. इन सभी अनियमितता को देखते हुए बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक देव नारायण यादव व प्रभारी प्रधानाध्यापक सोभा कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा है.

Next Article

Exit mobile version