पठन-पाठन को लेकर ग्रामीणों की बैठक

मीनू के अनुसार नहीं बनता है एमडीएममुरलीगंज. रामपुर मध्य विद्यालय में पठन-पाठन व विभिन्न समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया देवकृष्ण यादव ने की. बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य व ग्रामीणों का कहना था कि भवन के आभाव में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी होती है. विद्यालय में वर्ग आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:06 PM

मीनू के अनुसार नहीं बनता है एमडीएममुरलीगंज. रामपुर मध्य विद्यालय में पठन-पाठन व विभिन्न समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुखिया देवकृष्ण यादव ने की. बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य व ग्रामीणों का कहना था कि भवन के आभाव में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी होती है. विद्यालय में वर्ग आठ तक की पढ़ाई होती है. कमरे की कमी के कारण छात्र विद्यालय नहीं जाते है. लोगों ने कहा ने कहा कि एमडीएम भी मीनू के अनुसार नहीं बनता है. मौके पर मुखिया देव कृष्ण यादव ने सभी लोगों से कहा कि विद्यालय में कुव्यवस्था को दूर करने के लिए हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यालय संबंधी सभी समस्या को लेकर विभाग को लिखा जायेगा. बैठक में सरपंच मनोहर यादव, उर्वीधर झा, जानेश्वर प्रसाद यादव, बलदेव रजक, जवाहर यादव, जय प्रकाश यादव, विजय यादव, सुभाष यादव, राम सुंदर यादव, सहदेव पासवान, भागेश्वर स्वर्णकार, लक्ष्मी चौधरी, गजेंद्र यादव, जय कुमार यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version