एसडीओ ने किया पीएचसी का निरीक्षण
फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – गम्हरिया. सदर एसडीओ ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण गया. जिसमें साफ सफाई व नर्स के द्वारा स्टोर कीपर चलाना, एक्सपाइरी दवाई भंडार में मौजूद रहने को लेकर पीएचसी प्रभारी कुमार धनंजय से जानकारी मांगी है. साथ ही पीएचसी में एएनएम बसंती मुर्मु ने बताया कि वर्ष 2012 […]
फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – गम्हरिया. सदर एसडीओ ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण गया. जिसमें साफ सफाई व नर्स के द्वारा स्टोर कीपर चलाना, एक्सपाइरी दवाई भंडार में मौजूद रहने को लेकर पीएचसी प्रभारी कुमार धनंजय से जानकारी मांगी है. साथ ही पीएचसी में एएनएम बसंती मुर्मु ने बताया कि वर्ष 2012 से बेड का कोई चादर नहीं है. इसके कारण मरीज को जमीन या खाली बेड पर सोना पड़ता है. वहीं एसडीओ ने स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी रोस्टर की भी जांच की गयी. साथ ही पशुपालन स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. जिसमें न तो कोई डॉक्टर न तो कोई कर्मी उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ कुमारी पूजा, सीओ धु्रव कुमार भी शामिल थे.