कालाबाजारी का 24 बोरा चावल जब्त
उदाकिशुनगंज स्थानीय प्रखंड अंतर्गत निलंबित जनवितरण प्रणाली दुकानदार मोहन राम द्वारा शुक्रवार को कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल व वाहन को जब्त करने में एमओ को सफलता मिली, लेकिन निलंबित डीलर भागने में सफल रहा. जबकि वाहन समेत चालक को पकड़ लिया. एमओ सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली […]
उदाकिशुनगंज स्थानीय प्रखंड अंतर्गत निलंबित जनवितरण प्रणाली दुकानदार मोहन राम द्वारा शुक्रवार को कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल व वाहन को जब्त करने में एमओ को सफलता मिली, लेकिन निलंबित डीलर भागने में सफल रहा. जबकि वाहन समेत चालक को पकड़ लिया. एमओ सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की उक्त निलंबित डीलर द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकान का चावल कालाबाजारी करने के नियत से गाड़ी पर लोड किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही उक्त डीलर के घर गये तो वाहन पर लादे गये 24 बोरा चावल व वाहन को जब्त किया गया. वाहन व चालक विक्की कुमार को पुलिस को हवाले कर दिया गया. विक्की कुमार पुरैनी थाना क्षेत्र नरदह गांव के रहने वाला है. एमओ ने बताया कि डीलर मोहन राम निलंबित होने के पूर्व चावल का उठाव किया था, जो लाभार्थी के बीच नहीं बांटा गया था और चावल के कालाबाजारी करने का प्रयास किया जा रहा था.
जिसे विफल कर दिया गया. थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय ने बताया कि एमओ के आवेदन पर कांड संख्या 110/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है और वाहन चालक को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एक गिरफ्तार ग्वालपाड़ा. थाना कांड संख्या 37/15 के वारंटी नीरज सिंह को ग्वालपाड़ा थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. ज्ञात हो कि नीरज सिंह पर निलाम पत्र का मुकदमा चल रहा था. वहीं सरकार को समय पर चावल नहीं उपलब्ध कराने की वजह से वारंट के बाद कुर्की जब्ती का भी आदेश चल रहा था. कुर्की करने पहुंचे कुर्की दल के समक्ष नीरज ने अपनी गिरफ्तार दी, जिससे नीरज सिंह के संपत्ति की कुर्की नहीं की गयी.