एक दूसरे के गले मिल कर दी ईद की बधाई

अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगीबच्चों ने मेला का उठाया लुप्त फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन- जिले के इदगाह में नमाज अता करते मुसलिम भाई, एक दूसरे से गले मिलते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 6:05 PM

अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगीबच्चों ने मेला का उठाया लुप्त फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन- जिले के इदगाह में नमाज अता करते मुसलिम भाई, एक दूसरे से गले मिलते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व को लेकर सुबह से पूरे शहर में चहल-पहल थी. ईद-उल-फितर के मौके पर मुसलिम भाइयों ने ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की और अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी. इस दौरान ईदगाह परिसर हजारों की संख्या में मुसलिम भाइयों ने दिन के नौ बजे नमाज अदा की. वहीं साढ़े नौ बजे जिले के जमा मसजिद में नमाज अदा की. ईदगाह के पास बच्चों ने मेला का लुप्त उठाया. नमाज संपन्न होने के बाद सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. वहीं ईद को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो प्रशासन पूरी तरह से चौकस थी. पूरे शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनायी गयी. वहीं ईदगाह के सामने नमाज अदा करने के बाद विधायक प्रो चंद्रशेखर, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, एमएलसी विजय वर्मा, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, राजद के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद अभिलाषा कुमारी, ललन कुमार राजेश रजनीश, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, जिला युवा अध्यक्ष मो अलाउद्दीन, अमरेश कुमार, मो रजीउर्र रहमान, मो महताब, मो मुस्ताक, मो असगर शौकत अली ने एक दूसरे गले मिल कर ईद बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version