महादलितों के बीच बास भूमि का प्रमाण पत्र वितरित

फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – उदाकिशनुगंज. स्थानीय अंचल अंतर्गत मंजौर नवघडि़या टोला के 34 भूमिहीन महादलितों के बीच शुक्रवार को वास भूमि का प्रमाण पत्र का वितरण सीओ उत्पलहिम बांग ने किया. सीओ ने कहा कि भूमिहीन परिवार को तीन तीन डिसमिल जमीन सरकारी राशि से खरीद कर दी गयी. अंचल अमीन से निबंधित करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 6:05 PM

फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – उदाकिशनुगंज. स्थानीय अंचल अंतर्गत मंजौर नवघडि़या टोला के 34 भूमिहीन महादलितों के बीच शुक्रवार को वास भूमि का प्रमाण पत्र का वितरण सीओ उत्पलहिम बांग ने किया. सीओ ने कहा कि भूमिहीन परिवार को तीन तीन डिसमिल जमीन सरकारी राशि से खरीद कर दी गयी. अंचल अमीन से निबंधित करायी गयी जमीन का मापी करा कर सभी लाभान्वितों को दखल दिलायी गयी. सीओ ने कहा कि अंचल क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. तभी भूमिहीन परिवार को सरकारी राशि से जमीन खरीद कर बसाया जायेगा. राज्य सरकार की मंशा है कि सबको अपना घर हो. इस मौके पर अंचल निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, अंचल अमीन रमेश चंद्र यादव, आरक्षी बल, मुखिया उपेंद्र मेहता सरपंच अजय शंकर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version