कूपन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जीतापुर सदर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुरा गांव के ग्रामीणों ने कूपन नहीं मिलने से परेशान होकर विकास मित्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने विकास मित्र गंगिया देवी के पति चंदेश्वरी ऋषिदेव के खिलाफ व पंचायत सेवक दिलीप यादव के विरोध में पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीण […]
जीतापुर सदर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुरा गांव के ग्रामीणों ने कूपन नहीं मिलने से परेशान होकर विकास मित्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने विकास मित्र गंगिया देवी के पति चंदेश्वरी ऋषिदेव के खिलाफ व पंचायत सेवक दिलीप यादव के विरोध में पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया.
ग्रामीण बेचन कुमार, सरोवर यादव, बालेश्वर चौधरी, जगरूप राम, मोहन साह, लक्ष्मण शर्मा, वासो यादव, रमेश सिंह, मिरा देवी, शांति देवी, अजो देवी, रजनी देवी, सुनीता देवी, पूजा देवी, फुना देवी ने बताया कि हमलोग कूपन के लिए लगातार एक महीने से परेशान है, लेकिन रोज पंचायत भवन आने के बाद भी कूपन नहीं दिया जाता है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कूपन के एवज में पैसे की मांग की जाती है.
मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड दो, पांच, छह में कई वर्षों से बिजली नहीं रहने के कारण हमलोग अंधेरे में जीने को विवश है. बिजली नहीं रहने के कारण हमलोगों कई बार विभाग के पदाधिकारी को शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं. जाम स्थल पर पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते है. वहीं कूपन नहीं मिलने के कारण हमलोगों को परेशानी होती है. परेशान है. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे बीडीओ दिवाकर कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.