एसपी ने गिरफ्तार अपराधी से की पूछताछ
फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज थाना पुलिस ने बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से संदिग्ध अवस्था में चार युवक को हिरासत में लिया था. मौके पर से तीन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया था. इसी मामले को लेकर शनिवार की देर संध्या मधेपुरा पुलिस अधीक्षक आशिष भारती थाना पहुंचे व उक्त […]
फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज थाना पुलिस ने बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से संदिग्ध अवस्था में चार युवक को हिरासत में लिया था. मौके पर से तीन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया था. इसी मामले को लेकर शनिवार की देर संध्या मधेपुरा पुलिस अधीक्षक आशिष भारती थाना पहुंचे व उक्त चारों अपराधियों से पूछताछ की. इस दौरान एसपी ने कहा कि ये चार अपराधी कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, रांची आदि में पैसा छीनने व लोगों की डिक्की तोड़ कर व सुनसान जगहों पर मौका पाते ही लोगों का पैसा लूटने का काम करने में सक्रिय हैं. बताया कि अपराधियों के बारे में और गहन छानबीन की जा रही है. वहीं चोरों अपराधी को पूछताछ के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मौके पर एसडीपीओ रहमत अली, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, राम बाबू, विश्वकर्मा, रामधन उराव, उमानाथ सिंह उपस्थित थे.