कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजविधानसभा स्तर पर जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 22 जुलाई को होना है. फलस्वरूप स्थानीय नेताओं के द्वारा प्रचार-प्रसार अभियान तेज कर दिया गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, मंत्री बीमा भारती, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, एमएलसी हारुण रसीद भाग लेंगे. उदाकिशुनगंज प्रखंड का नौ ग्राम पंचायत आलमनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजविधानसभा स्तर पर जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन 22 जुलाई को होना है. फलस्वरूप स्थानीय नेताओं के द्वारा प्रचार-प्रसार अभियान तेज कर दिया गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, मंत्री बीमा भारती, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, एमएलसी हारुण रसीद भाग लेंगे. उदाकिशुनगंज प्रखंड का नौ ग्राम पंचायत आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में है इसकी प्रचार अभियान की जिम्मेदारी जर्नादन राय को दी गयी. जिनके नेतृत्व में निलेश यादव, बुलक ऋषिदेव, कसीर उद्दीन, कैलाश मंडल गांव-गांव जा कर लोगों से संपर्क स्थापित कर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जबकि सात ग्राम पंचायत बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में रहने के कारण प्रचार अभियान की कमान मुखिया निरंजन मेहता थामे हुए है. हालांकि पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, युवा शाखा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, प्रखंड के सभी 16 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान समर्थकों से कर रहे हैं. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन पुरैनी प्रखंड के हाइस्कूल नया टोला और बिहारीगंज का सम्मेलन मुरलीगंज में होना है.

Next Article

Exit mobile version