प्रशासनिक लापरवाही के कारण लोगों को नहीं मिल रहा मुआवजा
उदाकिशुनगंज: गत महीने आये तूफान व भूकंप से क्षति हुए फसल व घरों का मुआवजा नहीं मिलने के कारण बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश सचिव प्रियंका मेहता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध की संख्या में […]
उदाकिशुनगंज: गत महीने आये तूफान व भूकंप से क्षति हुए फसल व घरों का मुआवजा नहीं मिलने के कारण बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश सचिव प्रियंका मेहता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. लोग सुरक्षित नहीं है, महिलाओं के साथ जुल्म हो रहा है. फिर भी बिहार सरकार चुप है. पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने कहा कि तूफान से किसानों की फसल बरबाद हो गयी. भूकंप से बड़ी संख्या में लोगों का घर गिर गये थे, लेकिन मुआवजा अभी तक लोगों को नहीं मिला है.
आलमनगर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज एसएच निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इसके कारण आवागमन की समस्या से आम जनों को जूझना पड़ रहा है.
ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार यादव ने कहा कि बिहारीगंज प्रखंड के हथियोंदा, गमैल व बभनगामा में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए अभिकर्ता के द्वारा राशि का उठाव कर लिया गया है. उसके बावजूद भवन निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है. वहीं मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. धरना पर अरविंद कुमार मेहता, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, इप्तेकार आलम, पुजेश यादव आदि उपस्थित थे.