14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैनकट बन गया है खतरनाक

प्रतिनिधि : सिंहेश्वरसिंहेश्वर प्रखंड के रोड नंबर 18 करूआ घाट पुल के समीप सड़क पर रैन कट बन गया है. इसके कारण कभी भी कोई घटना हो सकती है. विशेष कर रात के समय इधर से गुजरने वाले यात्री गाड़ी को परेशानी होती है. समय रहते यदि इस रैन कट को ठीक नहीं किया तो […]

प्रतिनिधि : सिंहेश्वरसिंहेश्वर प्रखंड के रोड नंबर 18 करूआ घाट पुल के समीप सड़क पर रैन कट बन गया है. इसके कारण कभी भी कोई घटना हो सकती है.

विशेष कर रात के समय इधर से गुजरने वाले यात्री गाड़ी को परेशानी होती है. समय रहते यदि इस रैन कट को ठीक नहीं किया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

वहीं सिंहेश्वर से फुलकाहा जाने वाली सड़क पर सुखासन पंचायत के सतोखर पुल के समीप बड़ा रैन कट बनने से इस रास्ते से गुजरने वाली छोटी-बड़ी गाड़ी को इस जगह पर पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार

कुमारखंड से रोता जाने वाली पथ पर तीन-चार जगह बने रैन कट से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इधर से गुजरने वाले वाहनों व लोगों को परेशानी होती है.

वहीं मुरलीगंज प्रखंड के बलुआ पुल के समीप सड़क की ओर रैन कट बन गया है. इससे इधर से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से ग्वालपाड़ा तक जाने वाली रोड की स्थिति दयनीय है.

बेलाही सरौनी व ग्वालपाड़ा के बीच में कई जगहों पर रैन कट हो जाने के कारण वाहनों को निकालना मुश्किल हो रहा है. ग्वालपाड़ प्रतिनिधि के अनुसार, ग्वालपाडा – बिहारीगंज भाया लक्ष्मीपुर होकर जाने वाले यात्री सिहर उठते हैं. ग्वालपाड़ा चौंक से बिहारीगंज जाने वाली सड़क में ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 11 नौहर कौठी मुसलमान व औनाही टोला तथा सरौनी डोढी से पहले सड़क पर कई रेन कट हो गया है.

इससे सड़क चौड़ाई कम हो गयी है. जिससे गाड़ी पर सवार लोगों को हर हमेशा जोखिम का सामना करना पड़ता है. अगर समय रहते इस रेन कट पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वाहन चालक विमल कुमार, श्रवण, मुकेश आदि ने रेन कट को दुरूस्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें