अनाज लदा ट्रक पकड़ाया

सिंहेश्वर : सिंहेश्वर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबैला गांव के समीप से कालाबाजारी के लिए जा रहे एफसीआइ की बोरी में भरे अनाज से लदे ट्रक को जब्त किया है़ गुरुवार की दोपहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनाज भेजने वाले गोदाम पर भी छापेमारी कर 80 बोरा अनाज को जब्त किया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 4:12 AM

सिंहेश्वर : सिंहेश्वर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबैला गांव के समीप से कालाबाजारी के लिए जा रहे एफसीआइ की बोरी में भरे अनाज से लदे ट्रक को जब्त किया है़

गुरुवार की दोपहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनाज भेजने वाले गोदाम पर भी छापेमारी कर 80 बोरा अनाज को जब्त किया है़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के दालकोला मंडी जा रहे कालाबाजारी के एक ट्रक चावल और गेहूं को जब्त किया गया़

इस दौरान ट्रक संख्या एनएल 02 1379 को जब्त कर लिया गया है़ जांच के क्रम में पता चला कि पटोरी पंचायत के डोमा चौक स्थित राजो साह के गोदाम से ट्रक लोड कर कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में राजो साह के गोदाम पर छापेमारी की गयी़ यहां से भी 80 बोरा अनाज जब्त किया गया़

Next Article

Exit mobile version