10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा लें स्वच्छता का संकल्प : डीएम

मधेपुरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में महात्मा की जयंती समारोह पूर्वक मनायी जाती है. अचार संहिता लागू रहने के कारण इस बार जिला प्रशासन चाह कर भी जयंती को समारोह का स्वरूप नहीं दे सका. गांधी जयंती के अवसर […]

मधेपुरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में महात्मा की जयंती समारोह पूर्वक मनायी जाती है.

अचार संहिता लागू रहने के कारण इस बार जिला प्रशासन चाह कर भी जयंती को समारोह का स्वरूप नहीं दे सका. गांधी जयंती के अवसर पर जिला परिषद डाक बंगला परिसर में स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता के आदमकद प्रतिमा पर मल्यार्पण करते हुए उपरोक्त बाते डीएम मो सोहैल ने कही.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता व शिक्षा को लेकर समाज के अंदर जागृति लायी थी. आज भी स्वच्छता के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी तय नहीं कर पाये है. मधेपुरा के युवा स्वच्छ मधेपुरा के निर्माण के लिए अपनी सह भागिता सुनिश्चित करें.

यह राष्ट्रपिता को सही मायने में श्रद्धांजलि होगी. मौके पर डीएम ने गांधी पार्क के उजड़े स्थिति को देख कर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी पार्क के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण के लिए जिला प्रशासन जल्द से जल्द सार्थक पहल करेगा.

गांधी पार्क में राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद्र गांधी की प्रतिमा लगायी जायेगी. इस मौके पर एसपी कुमार आशीष, डीडीसी मिथिलेश कुमार, वरीय समार्ता अबरार अहमद कमर, कन्हैया प्रसाद, सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, बीडीओ दिवाकर कुमार, जिला परिषद के सहायक अभियंता बलवंत कुमार, श्रमिक संघ के सीताराम पंडित, हम के जिलाध्यक्ष शौकत अली, किरण मंडल सहित अन्य व्यक्तियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

िजप अध्यक्ष ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जिला परिषद डाक बंगला स्थित गांधी पार्क में गांधी जयंती के मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मंजु देवी ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर जिला योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ, शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि विश्व जीत कुमार पिंटू आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी. मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. ज्ञात हो कि अभिकर्ता संघ का गठन भी दो अक्तूबर को किया गया था.
मौके पर संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, अनिल झा, सुबोध कुमार, एलएन शर्मा, शंकर सिंह, संजय सिंह, उमेश यादव आदि उपस्थित थे.
बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड के भोला पासवान शास्त्री कॉलेज के प्रांगण में महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती मनायी गयी. जिसमें कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी के अलावा छात्र – छात्रा कार्यक्रम में शामिल थे. कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश कुमार वर्मा ने आज के वर्तमान युग में गांधी के विचार पर अमल करने की जरूरत है. इस मौके पर प्रो शैलेंद्र यादव, प्रो अनमोज यादव, प्रदीप कुमार, आजाद शत्रुशरण, प्रियवत पासवान आदि शामिल थे .
कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मनाया गया राष्ट्रपिता गांधी की जयंती मनायी गयी.उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहटा की प्रधान शिक्षिका कामिनी कुमारी ने गांधी जयंती पर विद्यालय के छात्रों के बीच गांधीजी द्वारा दिये गये बातों पर विचार करते हुए चलने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें