युवा लें स्वच्छता का संकल्प : डीएम
मधेपुरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में महात्मा की जयंती समारोह पूर्वक मनायी जाती है. अचार संहिता लागू रहने के कारण इस बार जिला प्रशासन चाह कर भी जयंती को समारोह का स्वरूप नहीं दे सका. गांधी जयंती के अवसर […]
मधेपुरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में महात्मा की जयंती समारोह पूर्वक मनायी जाती है.
अचार संहिता लागू रहने के कारण इस बार जिला प्रशासन चाह कर भी जयंती को समारोह का स्वरूप नहीं दे सका. गांधी जयंती के अवसर पर जिला परिषद डाक बंगला परिसर में स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता के आदमकद प्रतिमा पर मल्यार्पण करते हुए उपरोक्त बाते डीएम मो सोहैल ने कही.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता व शिक्षा को लेकर समाज के अंदर जागृति लायी थी. आज भी स्वच्छता के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी तय नहीं कर पाये है. मधेपुरा के युवा स्वच्छ मधेपुरा के निर्माण के लिए अपनी सह भागिता सुनिश्चित करें.
यह राष्ट्रपिता को सही मायने में श्रद्धांजलि होगी. मौके पर डीएम ने गांधी पार्क के उजड़े स्थिति को देख कर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी पार्क के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण के लिए जिला प्रशासन जल्द से जल्द सार्थक पहल करेगा.
गांधी पार्क में राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद्र गांधी की प्रतिमा लगायी जायेगी. इस मौके पर एसपी कुमार आशीष, डीडीसी मिथिलेश कुमार, वरीय समार्ता अबरार अहमद कमर, कन्हैया प्रसाद, सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, बीडीओ दिवाकर कुमार, जिला परिषद के सहायक अभियंता बलवंत कुमार, श्रमिक संघ के सीताराम पंडित, हम के जिलाध्यक्ष शौकत अली, किरण मंडल सहित अन्य व्यक्तियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.