पहले मतदान, फिर जलपान

कुमारखंड : प्रखंड अंतर्गत सुभाष चंद्रबोस यूनिवर्सल स्कूल खुर्दा करूवेली के छात्र – छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली खुर्दा करूवेली व यदुवापटटी गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया. चुनाव एक महान राष्ट्रीय पर्व है. जिसमें मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता आवश्यक है. पहले मतदान फिर जलपान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 5:27 AM

कुमारखंड : प्रखंड अंतर्गत सुभाष चंद्रबोस यूनिवर्सल स्कूल खुर्दा करूवेली के छात्र – छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली खुर्दा करूवेली व यदुवापटटी गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया.

चुनाव एक महान राष्ट्रीय पर्व है. जिसमें मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता आवश्यक है. पहले मतदान फिर जलपान, तभी बनेगा देश महान.. लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूकता के नारे लगा रहे थे.

चुनाव आयोग द्वारा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व संकुल प्रबंधक राजेंद्र कुमार राजू कर रहे थे. प्राचार्य राजेश कुमार, शिक्षक अरुण कुमार यादव, शशिभूषण दिवाकर, श्यामल मंडल, मनोज कुमार राज, प्रसन्न एक्का, राकेश कुमार रोशन, शिवाजी यादव, राजेश कुमार, माधवी गौराय, माधुरी मींज आदि शामिल थे.

सेिवकाओं को मिला प्रशिक्षण
आलमनगर. चुनाव में स्वच्छ मतदान व मत का प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से प्रखंड परिसर में आंगनबाड़ी कार्यालय के सभागार में सेविकाओं को इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया.
इस कार्यक्रम में बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास सिंह, सीडीपीओ उषा रानी उपस्थित थे. मास्टर ट्रेनर के रूप में कृष्ण कुमार सिंह ने इवीएम का प्रशिक्षण सेविका को दिया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि आप सभी को अच्छे से इवीएम का प्रशिक्षण लेना है और अपने केंद्र के महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ वहां के महिलाओं व ऐसे मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे. उस मतदाता को इवीएम की जानकरी दें.
बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहारीगंज प्रखंड के भोला पासवान शास्त्री स्कूल से छात्र-छात्राओं ने मतदाता जारूकता रैली निकाली. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ कुमार कुंदन लाल, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, प्राचार्य अखिलेश वर्मा, प्रियवत पासवान, पुष्पा रानी, नवीन कुमार, वर्मा, शिबू हांसदा, ओम प्रकाश कुश्यैत आदि थे.

Next Article

Exit mobile version