पहले मतदान, फिर जलपान
कुमारखंड : प्रखंड अंतर्गत सुभाष चंद्रबोस यूनिवर्सल स्कूल खुर्दा करूवेली के छात्र – छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली खुर्दा करूवेली व यदुवापटटी गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया. चुनाव एक महान राष्ट्रीय पर्व है. जिसमें मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता आवश्यक है. पहले मतदान फिर जलपान, […]
कुमारखंड : प्रखंड अंतर्गत सुभाष चंद्रबोस यूनिवर्सल स्कूल खुर्दा करूवेली के छात्र – छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली खुर्दा करूवेली व यदुवापटटी गांव का भ्रमण कर लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया.
चुनाव एक महान राष्ट्रीय पर्व है. जिसमें मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता आवश्यक है. पहले मतदान फिर जलपान, तभी बनेगा देश महान.. लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूकता के नारे लगा रहे थे.
चुनाव आयोग द्वारा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व संकुल प्रबंधक राजेंद्र कुमार राजू कर रहे थे. प्राचार्य राजेश कुमार, शिक्षक अरुण कुमार यादव, शशिभूषण दिवाकर, श्यामल मंडल, मनोज कुमार राज, प्रसन्न एक्का, राकेश कुमार रोशन, शिवाजी यादव, राजेश कुमार, माधवी गौराय, माधुरी मींज आदि शामिल थे.