आज जिले भर में बंद रहेंगी दवा की दुकानें

मधेपुरादवा : व्रिकेताओं की अखिल भारतीय संस्था ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आहवान पर मधेपुरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन 14 अक्टूबर बुधवार को सभी दवा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन के सचिव मनीष सर्राफ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सेल्स आफ मेडिसीन ओवर इंटरनेट को बढ़ावा दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:54 PM

मधेपुरादवा : व्रिकेताओं की अखिल भारतीय संस्था ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आहवान पर मधेपुरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन 14 अक्टूबर बुधवार को सभी दवा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

एसोसिएशन के सचिव मनीष सर्राफ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सेल्स आफ मेडिसीन ओवर इंटरनेट को बढ़ावा दिये जाने की मंशा के विरोध में देश के सभी दवा दुकानों को बंद रख कर सरकार की गलत नीति का विरोध करने का निर्णय लिया गया है.

आवश्यक स्थिति में आम लोगों को दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय में एक-एक दुकानों को बंद से मुक्त रखा गया है.

एसोसिएशन की बैठक में ऐसी दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है जो अस्पताल या पीएचसी के सामने हैं. मधेपुरा शहर में सदर अस्पताल के सामने स्थित हिंदुस्तान मेडिकल हॉल को खुला रखने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version