बच्चों के बीच नि:शुल्क किताब-कॉपी कलम का वितरण
बच्चों के बीच नि:शुल्क किताब-कॉपी कलम का वितरण फोटो – मधेपुरा 19कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित जय प्रकाश नगर वार्ड नंबर छह में गरीब बच्चों के बीच नि:शुल्क किताब कॉपी और कलम का वितरण समाज सेवी रौशन कुमार ने नेतृत्व में किया. वैसे बच्चों जिनके गरीब माता पिता पैसे के अभाव में […]
बच्चों के बीच नि:शुल्क किताब-कॉपी कलम का वितरण फोटो – मधेपुरा 19कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित जय प्रकाश नगर वार्ड नंबर छह में गरीब बच्चों के बीच नि:शुल्क किताब कॉपी और कलम का वितरण समाज सेवी रौशन कुमार ने नेतृत्व में किया. वैसे बच्चों जिनके गरीब माता पिता पैसे के अभाव में अपने बच्चों को पढ़ाई नहीं करवा पाते और बच्चे बाल श्रम की ओर अग्रसर हो जाते है. उनके बीच सामग्री का वितरण किया गया. इस संबंध में रोशन कुमार ने बताया कि ऐसे बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए पढ़ने के लिए किताब कॉपी व कलम दिया गया है. ताकि ये बच्चे भी पढ़ाई कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. समाज एवं राष्ट्र के विकास में भागीदार बनें. मौके पर चंदन कुमार, अनील कुमार, सचिंद्र झा, शैलेंद्र कुमार यादव, धरणीधर, सुरेंद्र यादव, बंटी कुमार सहित अन्य नगर वासी उपस्थित थे.