शांतिपूर्ण माहौल में मनायें त्योहार

घैलाढ़ : दुगार्पूजा एवं मुहर्रम को लेकर मंगलवार को घैलाढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष मो एकरार अहमद खां की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा की हर वर्ष यहां दुर्गा पूजा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:10 PM

घैलाढ़ : दुगार्पूजा एवं मुहर्रम को लेकर मंगलवार को घैलाढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष मो एकरार अहमद खां की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा की हर वर्ष यहां दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम शांतिपूर्ण एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनते आई है. कभी कोई अप्रिय घटना सामने नही आई है.

इस बार भी शांतिपूर्ण वातवरण बनाए रखने में आपके सहयोग की आवश्यकता है. दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम दोनों महत्वपूर्ण पर्व है.यह पर्व आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाय.

ताकि सामाजिक सोहार्द का वातवरण कायम रहे. उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन एवं मुहर्रम के दौरान निकले जाने वाले जुलूस में डीजे एवं मोटरसाईिकल जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. मेला के दौरान शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी. मेला के दौरान भीड़ पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उपद्रवी तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

इस मौके पर बीडीओ आशा कुमारी, सीओ सतीश कुमार, परमानपुर ओपी के एएसआई महेश यादव, उप प्रमुख राजू सिंह, जदयू नेता प्रो. शिवनारायण मंडल, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, अनंत मंडल, हरिशंकर प्रसाद उर्फ बद्री यादव, सचिंद्र कुमार यादव, सुरेन्द्र यादव, विधान पार्षद प्रतिनिधि राजनंदन यादव, दीपनारायण कामती, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार यादव, भूपेंद्र मंडल, गंगा प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version