एचएम की हटधर्मिता से रसोइया हो रही परेशान

एचएम की हटधर्मिता से रसोइया हो रही परेशान – प्रधानाध्यापक की मनमानी से रसोइया की उपस्थिति पंजी पर नहीं होता हस्ताक्षर -स्थानीय मुखिया व सरपंच के कहने के बावजूद नहीं सुनते प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रधानाध्यापक की हटधर्मिता के कारण प्रखंड के मध्य विद्यालय मंजौरा में रसोइया विवाद गहराता जा रहा है. उक्त स्कूल के रसोईया गजनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:45 PM

एचएम की हटधर्मिता से रसोइया हो रही परेशान – प्रधानाध्यापक की मनमानी से रसोइया की उपस्थिति पंजी पर नहीं होता हस्ताक्षर -स्थानीय मुखिया व सरपंच के कहने के बावजूद नहीं सुनते प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रधानाध्यापक की हटधर्मिता के कारण प्रखंड के मध्य विद्यालय मंजौरा में रसोइया विवाद गहराता जा रहा है. उक्त स्कूल के रसोईया गजनी देवी 16 जून को टेंपू के पलट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जिसे तत्काल ही पूर्णिया में डाॅ कुंदन कुमार सिंह निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां जांचोपरांत डॉक्टर ने गजनी के एक पैर टूट जाने की बात कही. गजनी का वहां लगभग डेढ़ माह तक उपचार चलता रहा. इस अवधि में स्कूल में छात्रों के लिए भोजन बनाने में अन्य रसोइया को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए प्रधानाध्यापक से मौखिक आदेश प्राप्त गजनी देवी का दमाद खाना बनाने लगा. उस समय प्रधानाध्यापक ने किसी तरह की आपत्ति की और न तो विभागीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. जब गजनी एक अगस्त को स्वस्थ होकर घर वापस आयी तो दो अगस्त से खाना बनाने स्कूल गयी और अब भी खाना बना रही है. लेकिन उपस्थिति पंजी पर गजनी देवी को हस्ताक्षर करने प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं दिया जा रहा है. — मुखिया व सरपंच की पहल बेकार — इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया व सरपंच भी प्रधानाध्यापक से मिल कर समस्या निधान करने के लिए पहल की. लेकिन प्रधानाध्यापक अपनी बात पर अड़े रहे कि विभागीय पदाधिकारी से बात करने के पश्चात ही हस्ताक्षर करने दिया जायेगा. ढाई माह गुजर गये फिर भी अभी तक विभागीय पदाधिकारी से प्रधानाध्यापक बात नहीं कर सकें है. जिसके कारण रसोइया का बेतन भुगतान नहीं हो रहा है. — गजनी देवी के परिवार की सामने भुखमरी की समस्या — ढ़ाई महीने से वेतन नहीं मिलने से रसोइया गजनी देवी के समक्ष भुखमरी की समस्या आ गयी है. रसोइया ने बताया कि मैं अपने बच्चों को दशहरा का मेला कैसे दिखा पाऊंगी. — रसोइया को हटाने की साजिशग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र शर्मा जब से प्रधानाध्यापक बने है तब से गजनी देवी को हटाने की साजिश रखते रहे है. उक्त रसोइया के जगह पर किसी अपने आदमी को रखने की बात करत है. इस बारे में कुछ भी कहते है तो प्रधान के द्वारा डरा धमका दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि रसोइया विवाद को लेकर प्रधान एवं रसोइया में विवाद हुआ था. जिसे तत्कालीक बीइओ नीलम कुमारी ने बीच बचाव कर विवाद को सुलझाई थी. लेकिन फिर भी प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण स्थिति जश की तश बनी रही. — वर्जन — विभागीय पदाधिकारी से आदेश मिलने के बाद ही रसोइया गजनी देवी को हस्ताक्षर करने दिया जायेगा. सुरेंद्र शर्मा, प्रधानाध्यापक

Next Article

Exit mobile version