आम सहयोग से न्यास समिति चलायेगी सफाई अभियान
आम सहयोग से न्यास समिति चलायेगी सफाई अभियान — प्रभात इम्पैक्ट — फोटो – कृपया कल प्रकाशित समाचार का पीडीएफ लगायें. — प्रभात खबर में ‘शहर का माहौल भक्तिमय, सड़क पर कचरा’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ था समाचार प्रतिनिधि, सिंहेश्वरप्रभात खबर की ओर से जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर की सड़कों पर फैली गंदगी के […]
आम सहयोग से न्यास समिति चलायेगी सफाई अभियान — प्रभात इम्पैक्ट — फोटो – कृपया कल प्रकाशित समाचार का पीडीएफ लगायें. — प्रभात खबर में ‘शहर का माहौल भक्तिमय, सड़क पर कचरा’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ था समाचार प्रतिनिधि, सिंहेश्वरप्रभात खबर की ओर से जिले की धार्मिक नगरी सिंहेश्वर की सड़कों पर फैली गंदगी के बारे में लगातार प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने सिंहेश्वर में सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है. गुरूवार को पूरे शहर में यह सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में स्थानीय लोगों की भी सहभागिता होगी. बुधवार को सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक महेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभात खबर ने उनका ध्यान गंदगी की तरफ आकृष्ट कराया है. उन्होंने आज इस संबंध में न्यास समिति के अध्यक्ष समीर कुमार झा एवं सचिव सह एसडीएम संजय कुमार निराला से निर्देश प्राप्त कर गुरूवार को सफाई अभियान चलाने की तैयारी कर ली है. सुबह करीब आठ बजे सफाई अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. इनमें व्यापार संघ के अधिकारी और आम व्यापारी भी शामिल हैं. झाड़ू भी तैयार करा लिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप से शर्मा चौक तक काफी कचरा रहता है. वहीं दुर्गा चौक पर भी गंदगी का अंबार है. महावीर चौक से लेकर त्रिशुल चौक तक भी सफाई की काफी जरूरत है.