किशुनगंज : बुधवार को 12 लोगों ने एनआर कटाया, जो गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन परचा दाखिल करेंगे. आलमनगर विधान सभा क्षेत्र संख्या 70 से जय प्रकाश सिंह, सुनीला देवी, दिनेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद महतो, मनोज सहनी, रामदेव सिंह ने एनआर कटाया है.
जबकि बिहारीगंज क्षेत्र संख्या 71 से मिथिलेश कुमार मेहता, शांति देवी, कौशल कुमार, निखिल झा, रेणुका ने एनआर कटायी है. इस तरह आलमनगर व बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र से छह छह लोगों ने एनआर कटाया है. जबकि अब तक मंे 29 लोगों ने एनआर कटाया. जिसमें से 17 अभ्यिर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं.