गम्हरिया : थाना क्षेत्र में विधान सभा चुनाव, दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर सघन वाहनों चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया थाना के क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस कैंप कर वाहन चालकों पर नजर रख रहे है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गैर कानूनी हथियार, 50 हजार से अधिक राशि साथ लेकर नहीं चलें.
पकड़े जाने विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सीओ धु्रव कुमार ने कहा कि अचार संहिता का उल्लंघन न करें. बाइक सवार अपने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ी के कागजात सहित हेलमेट, जूता आदि लगा कर चलें.