19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

छातापुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महदीपुर बाजार के समीप गुरुवार को एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत बालक के पिता गणेश भगत ने अपने पुत्र लखन कुमार की हत्या कर गड्ढे में फेंकने की आशंका जतायी है. सरपंच पति द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी […]

छातापुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महदीपुर बाजार के समीप गुरुवार को एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत बालक के पिता गणेश भगत ने अपने पुत्र लखन कुमार की हत्या कर गड्ढे में फेंकने की आशंका जतायी है.

सरपंच पति द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी, लेकिन घंटों इंतजार के बाद पुलिस के नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बालक अपने दरवाजे पर खेल रहा था.

नवरात्र रहने के कारण घर के सभी सदस्य पूजा-पाठ में थे. घर से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गड्ढे में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने शव देख कर ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी.
बालक के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें