विद्या विकास एकेडमी में लगी आग, अफरा-तफरी
सिहंश्वर : प्रखंड कार्यालय रोड स्थित महावीर चौक पर संचालित एक निजी विद्यालय विद्या विकास एकेडमी में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि, स्कूल के हॉस्टल के ठीक उपरी मंजिल पर लगी आग पर स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद काबू पाया. स्कूल प्रशासन […]
सिहंश्वर : प्रखंड कार्यालय रोड स्थित महावीर चौक पर संचालित एक निजी विद्यालय विद्या विकास एकेडमी में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि, स्कूल के हॉस्टल के ठीक उपरी मंजिल पर लगी आग पर स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद काबू पाया.
स्कूल प्रशासन ने बताया कि घटना में कोई विशेष क्षति नहीं हुई है. हालांकि, घटना को स्थानीय लोग विद्यालय प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं. जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर विद्यालय के हॉस्टल के सीढ़ी पर छात्रों का भोजन बनाया जा रहा था. इस दौरान छत के बगल में रखें जलावन के ढेर में आग लग गयी.
भोजन बनाने वाले कर्मी के मौजूद नहीं रहने के कारण आग की लपटे तेज होती चली गयी. थोड़ी देर बाद जब बच्चों ने इस दृष्य को देखा तो हंगामा मचाते हुए सड़क की तरफ भागे. इस दौरान विद्यालय के छत से उठती आग की लपटों को देख कर अगल – बगल के लोग भी विद्यालय पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस दौरान विद्यालय और हॉस्टल के बच्चे सड़क और खेल मैदान में सहमे खड़े थे. आग लगने की घटना को सुन कर कई बच्चों के अभिभावक बदहवास स्थिति में स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को घर ले गये. घटना की सूचना मिलने पर सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी विद्यालय पहुंचे. हालांकि तब तक स्थिति समान्य हो चुकी थी.