पूजा में नहीं होगी सरकारी कर्मियों की छुट्टी मधेपुरा. निर्वाचन कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिले के सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी है. डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्य को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने – अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे. विशेष परिस्थिति में कर्मी जिला पदाधिकारी से आदेश लेकर मुख्यालय छोड़ सकते हैं. ज्ञात हो कि पांचवे चरण में संपन्न होने वाले चुनाव को लेकर जिला में निर्वाचन कार्यों की अधिकता है. अर्द्ध सैनिक बलों के लिए बन रहे है 174 शौचालय मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने पहुंचे अर्द्धसैनिक बलों के सुविधा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभिकरण मधेपुरा प्रमंडल को 45 जगहों पर एक सौ 74 शौचालय बनाने और 196 चापाकल लगाने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. 19 को होगी स्वास्थ्य समिति की बैठक मधेपुरा. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक 19 अक्तूबर को होगी. बैठक की अध्यक्ष जिला पदाधिकारी मो सोहैल करेंगे. सिविल सर्जन डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय ने बताया कि बैठक की तैयारी को लेकर सभी पीएचसी से रिपोर्ट तलब की गयी है.
BREAKING NEWS
पूजा में नहीं होगी सरकारी कर्मियों की छुट्टी
पूजा में नहीं होगी सरकारी कर्मियों की छुट्टी मधेपुरा. निर्वाचन कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिले के सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी है. डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्य को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने – अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement