प्रसव कक्ष के पास फैली गंदगी

प्रसव कक्ष के पास फैली गंदगी मधेपुरा. सदर अस्पताल परिसर में प्रसव कक्ष के पास फैली गंदगी के कारण अस्पताल आने वाले मरीज और परिजन परेशान हो रहे है. ज्ञात हो कि प्रसव कक्ष के बगल में आशा कक्ष भी है. साफ सफाई नहीं रहने के कारण आशा कक्ष में प्रवास करने वाली आशा कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:35 PM

प्रसव कक्ष के पास फैली गंदगी मधेपुरा. सदर अस्पताल परिसर में प्रसव कक्ष के पास फैली गंदगी के कारण अस्पताल आने वाले मरीज और परिजन परेशान हो रहे है. ज्ञात हो कि प्रसव कक्ष के बगल में आशा कक्ष भी है. साफ सफाई नहीं रहने के कारण आशा कक्ष में प्रवास करने वाली आशा कार्यकर्ता सबसे अधिक परेशान है. वहीं प्रसव कक्ष के पास फैली गंदगी के कारण नवजात शिशुओं को भी संक्रमित होने का खतरा मंडराता रहता है. इस बाबत अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि साफ सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले एनजीओ को सफाई के लिए कड़ी हिदायत दी जायेगी. बीपी मंडल पथ हुआ क्षतिग्रस्त मधेपुरा.शहर के पूर्णिया गोला चौक के पास बीपी मंडल रोड मोड़ पर नाला निर्माण में जुटी एजेंसी द्वारा सड़क तोड़ कर छोड़ देने से दुर्घटना बढ़ गयी है. प्रत्येक दिन इस मोड़ पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है. ज्ञात हो कि बीपी मंडल पथ पर गैस एजेंसी सहित कई चिकित्सकों के नर्सिंग होम अवस्थित रहने के कारण इस सड़क पर रोजाना हजारों लोग सफर करते है. लेकिन सड़क टूटे रहने के कारण रोज साइकिल सवार और बाइक दुर्घटना के शिकार हो रहे है.

Next Article

Exit mobile version