चुनाव को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
चुनाव को लेकर निकाला फ्लैग मार्च फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – फ्लैग मार्च करते जवान प्रतिनिधि, बिहारीगंजविधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा मतदाताओं से भय मुक्त व किसी के दबाव में […]
चुनाव को लेकर निकाला फ्लैग मार्च फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – फ्लैग मार्च करते जवान प्रतिनिधि, बिहारीगंजविधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा मतदाताओं से भय मुक्त व किसी के दबाव में न आ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा गया. वहीं मतदाताओं से मतदान के प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च के दौरान हंसी मंडल महाविद्यालय, कुस्थन, ब्लॉक, होते हुए शास्त्री चौक से बाजार में भ्रमण किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश कर रहे थे. वहीं केंद्रीय सुरक्षा बल एवं प्रशासन के द्वारा चौक चौराहों पर रुक-रुक कर छोटे बड़े वाहनों की तलाशी भी ली गयी. इस दौरान बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ कुमार कुंदन लाल, सहित दर्जनों जवान शामिल थे.