रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 567 अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 567 अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:48 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड महर्षि मेंही प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमारखंड में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसका उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, प्रबंधक रोजगार अमरजीत कुमार व सीएलएफ की दीदियां ने किया. रोजगार मेला में 16 कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में पहुंचे 567 अभ्यर्थियों ने निबंधन करवाया. जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि मेला में आये युवक अपने योग्यता के अनुरूप रोजगार के लिए निबंधन करवाये. वहीं सूरज संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष कुंती देवी ने कहा कि रोजगार मेला हमारे प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण अवसर है. प्रखंड के ज्यादा ज्यादा बेरोजगार इसमें निबंधन कर अपने योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त करें. मौके पर जिला स्वास्थ्य व पोषण प्रबंधक मुर्तजा अली, सामाजिक विकास प्रबंधक अमितेश कुमार , प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, प्रबंधक वित्त राकेश झा, प्रबंधक मानव संसाधन राजीव कुमार, लेखपाल धीरेन्द्र कुमार, कार्यालय सहायक विनीत कुमार, प्रखंड से सौरव कुमार, पवन कुमार, हेमन्त कुमार, श्याम बाबू , दिलीप कुमार आजाद, राजेश कुमार विश्वास, मोनी कुमारी , श्वेता स्वराज, दीपक कुमार, संतोष कुमार अमर कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version