धौनी, अमीर खान, विराट व साइना पहुंचे गांव

धौनी, अमीर खान, विराट व साइना पहुंचे गांव फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – -मतदान के लिए जागरूक करते इन सेलिब्रेटियों के पोस्टरों को लगाया जा रहा हर पंचायत में प्रतिनिधि, मधेपुरा उंचाई से डर नहीं लगेगा, उड़ान भर के तो देखो, गर्व महसूस होगा, मतदान करके तो देखे. न नशे से न नोट से किस्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:34 PM

धौनी, अमीर खान, विराट व साइना पहुंचे गांव फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – -मतदान के लिए जागरूक करते इन सेलिब्रेटियों के पोस्टरों को लगाया जा रहा हर पंचायत में प्रतिनिधि, मधेपुरा उंचाई से डर नहीं लगेगा, उड़ान भर के तो देखो, गर्व महसूस होगा, मतदान करके तो देखे. न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से. मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से बनाये गये ऐसे ही दर्जनों स्लोगन के पोस्टरों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, अमीर खान, लोक प्रिय गायिका शारदा सिन्हा और टीवी सीरियल की अभिनेत्री रतन राजपूत पोस्टर के माध्यम से मधेपुरा के सुदूर दियरा क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रह रही है. इस बाबत जिला स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये जा रहा है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से पोस्टर और बैनर आदि भी लगवाये जा रहे है. उन्होंने बताया कि सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता के 17 हजार पोस्टर उपलब्ध करवाये गये है. जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पोस्टर उपलब्ध करवा कर सभी मतदान केंद्रों के क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, ग्राम कचहरी, मतदान केंद्र भवन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना भवन, आरटीपीएस काउंटर पर लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंड के इंदिरा आवास पर्यवेक्षक को जागरूकता अभियान का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल पदाधिकारी पोस्टर चिपकाने और जागरूकता अभियान की निगरानी करेंगे. बीएलओ देंगे हाथ में मतदाता स्लिपमधेपुरा. आसन्न विधान सभा चुनाव के मतदान के दौरान पारदर्शी व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी बीएलओ को मतदाता परची मतदाता को हाथों हाथ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि पूर्व में बीएलओ एक परिवार की मतदाता परची परिवार के किसी एक सदस्य को उपलब्ध करवा देते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने सभी बीएलओ को निर्देश जारी करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को हाथों हाथ स्लिप उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. इस दौरान अगर परिवार का कोई सदस्य उपस्थित रहता है तो बीएलओ परिवार के मुखिया को स्लिप उपलब्ध करवा कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को समर्पित करेंगा.

Next Article

Exit mobile version