वत्ति रहित शक्षिा कर्मियों ने कहा, वेतन नहीं तो वोट नहीं !
वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने कहा, वेतन नहीं तो वोट नहीं ! – वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय- प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के परिसर में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी की बैठक आयोजित की गयी. […]
वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने कहा, वेतन नहीं तो वोट नहीं ! – वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय- प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के परिसर में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के मधेपुरा अनुमंडल अध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद यादव ने की. वहीं संचालन सीएम साइंस कॉलेज के कार्यालय प्रभारी प्रो अभय कुमार ने किया. बैठक में बीएन मंडल विवि शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनोज भटनागर ने कहा कि सरकार ने 03 वर्ष का अनुदान विगत छह माह पूर्व देने की बात कही थी. लेकिन दुर्गा पूजा बीतने को है और अभी तक अनुदान नहीं मिल पाया हैं. उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों के साथ धोखा किया जा रहा हैं. मधेपुरा से लोक सभा चुनाव जीतने के बाद टीपी कॉलेज में लालू यादव ने वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के सारे समस्याओं का निदान कर वेतन देने की घोषणा की थी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई राउंड की वार्ता हो चुकी हैं. मनोज भटनागर ने बताया कि बिहार के वित्त रहित महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने 03 अगस्त 2015 को गांधी मैदान पटना में शांति पूर्ण प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. वहीं 05 अगस्त को शिक्षकों ने नंग धरंग प्रदर्शन किया. इसके बावजूद वतन देने की बात तो दूर अनुदान बंद करने की धमकी दी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के समस्या पर काई विचार नहीं किया गया है, इसलिए बिहार के वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महागठबंधन एवं एनडीए गठबंधन के खिलाफ मतदान करेंगे. बैठक में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के सदानंद यादव, विवेकानंद कुमार, प्रदीप कुमार, प्रो मनोज कुमार, डा नरेश चंद्र यादव, सुशील कुमार, विजेंद्र कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो नरेश कुमार, प्रो अशोक कुमार यादव, प्रो नवल किशोर यादव, प्रो चंद्र किशोर सुधाकर, डा सुरेश चंद्र यादव,प्राचार्य संजय कुमार यादव, डा अरूण कुमार, डा एन के निराला, प्रो नागेंद्र मंडल, प्रो अभय कुमार, प्रो कुमारी किरण, डा भारती कुमारी, प्रो उमेश प्रसाद यादव, जय नारायण साह, प्रवीण कुमार वर्मा, ओम प्रकाश, हरि नंदन यादव, अनिल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.