दुर्गा मंदिर परिसर में भगदड़, दर्जनों घायल

दुर्गा मंदिर परिसर में भगदड़, दर्जनों घायल फोटो – मधेपुरा 24,25कैप्शन – ग्रामीणों को समझाते पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीणों ने दिखाया खोखा -भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलायी गयी लाठी से फूटा महिला का सिर, गर्भवती बेहोश -आक्रोशित लोगों व आयोजनकर्ता परिवार के बीच चार घंटो तक हुई मारपीट – भीड़ को नियंत्रण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:00 PM

दुर्गा मंदिर परिसर में भगदड़, दर्जनों घायल फोटो – मधेपुरा 24,25कैप्शन – ग्रामीणों को समझाते पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीणों ने दिखाया खोखा -भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलायी गयी लाठी से फूटा महिला का सिर, गर्भवती बेहोश -आक्रोशित लोगों व आयोजनकर्ता परिवार के बीच चार घंटो तक हुई मारपीट – भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए चलाई तीन राउंड गोलियां, पूरैनी पुलिस दिखी असहाय प्रतिनिधि, पुरैनी, (मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर परिसर में विजयादशमी की देर रात करीब साढ़े दस बजे मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आयोजनकर्ता परिवार के सदस्यों द्वारा लाठी चलायी गयी. इससे मुख्यालय निवासी निशाद समाज की एक महिला का सिर फुट गया व दूसरी गर्भवती महिला भगदड़ में गिर कर बेहोश हो गयी. देखते ही देखते मंदिर व मेला परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया. घंटों निशाद समाज के आक्रोशित लोगों और आयोजनकर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं इस पूरे मामले को शांत कराने में पुरैनी पुलिस असहाय नजर आ रही थी. पुलिस के सामने आक्रोशित लोगों और आयोजनकर्ता परिवार के सदस्यों के बीच लगभग चार घंटे तक मारपीट होती रही. लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब पुलिस मामले को शांत नहीं कर पायी तो उसे तीन राउंड गोलियां हवा में चलीयी. घटना में दोनों गुटों के दर्जनों लोग घायल हो गये. वहीं आयोजनकर्ता परिवार के एक सदस्य मारपीट के दौरान कड़ाही के गर्म तेल की चपेट में आने से झुलस गया. बाद में कुछ ग्रामीणों के प्रयास से मामले को शांत कराते हुए लगभग ढाई बजे पूर्वाह्न में मूर्ति विर्सजन किया गया. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली ने दलबल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मूर्ति का विसर्जन कराया गया. उक्त घटना के बाबत दोनों पक्षों द्वारा पुरैनी थाना में आवेदन दिया गया है. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version