10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 57.5 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के डुमरैल से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है साथ में तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

पुरैनी. थाना क्षेत्र के डुमरैल से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है साथ में तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, गणेशपुर पंचायत अंतर्गत डुमरैल में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर से ही भारी मात्रा में प्रत्येक दिन गांजा का सप्लाई करता है. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार की सुबह डुमरैल में छापेमारी अभियान चलाया. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण के नेतृत्व में दारोगा राकेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस ने तीन बोरा गांजा बरामद किया. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने भी सभी घरों की जांच की. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष गांजा को तौला गया, जो 57.5 किलो निकला. गिरफ्तार किये गए तस्कर को कागजी प्रक्रिया पूरी करने आए हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें