कुख्यात टिंकु मंडल की गोली मार कर हत्या

कुख्यात टिंकु मंडल की गोली मार कर हत्या फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – विलाप करते परिजन – मृतक के खिलाफ आलमनगर थाने में कई मामले दर्ज – विधानसभा चुनाव को लेकर टिंकु मंडल को सीसीए के तहत किया गया था जिला बदर- टिंकू की पत्नी रूबी देवी के फर्द बयान पर पांच नामजद सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

कुख्यात टिंकु मंडल की गोली मार कर हत्या फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – विलाप करते परिजन – मृतक के खिलाफ आलमनगर थाने में कई मामले दर्ज – विधानसभा चुनाव को लेकर टिंकु मंडल को सीसीए के तहत किया गया था जिला बदर- टिंकू की पत्नी रूबी देवी के फर्द बयान पर पांच नामजद सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) रतवारा थाना क्षेत्र के आलमनगर सोनामुखी पथ पर कचहरी टोला के समीप 35 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या कर शव को पुल के नीचे पानी में फेंक दिया. युवक की पहचान कचहरी टोला निवासी टिंकु मंडल के रूप में की गयी. इस मामले में टिंकु की पत्नी रूबी देवी के फर्द बयान पर पांच नामजद सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. हत्या के बाबत परिजन ने बताया कि बुधवार की शाम टिंकु के मोबाइल पर फोन आया. इसके बाद वह घर से गया, तो फिर लौट कर घर नहीं आया. जब खोजबीन की गयी, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. शुक्रवार को शौच करने गये लोगों ने पुल के नीचे पानी में एक शव को देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रतवारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पानी से निकाला. मौके पर शव कि पहचान टिंकु मंडल कचहरी टोला निवासी के रूप में किया गया. इस बाबत रतवारा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि टिंकु मंडल कि पत्नी के फर्द बयान पर पांच नामजद सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि टिंकु मंडल भी अपराधी किस्म का था. उसके खिलाफ आलमनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिंकु मंडल को सीसीए के तहत जिला बदर भी किया गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या के मामले की तहकीकात कि जा रही है. उधर, बताया गया कि टिंकु मंडल ने दो वर्ष पूर्व जान से मारने की नियत से गंगापुर मुखिया पर गोली चलायी थी. मुखिया पर गोली चला कर जब टिंकु मंडल भागने लगा, स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version