खुर्दा मेला में जमेगी फल्मिी हस्तियों की महफिल

खुर्दा मेला में जमेगी फिल्मी हस्तियों की महफिल प्रतिनिधि, कुमारखंडकोसी के मशहूर खुर्दा मेला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले खुर्दा करवैली मेला में शनिवार और रविवार की रात फिल्मी हस्तियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शनिवार की रात शौकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

खुर्दा मेला में जमेगी फिल्मी हस्तियों की महफिल प्रतिनिधि, कुमारखंडकोसी के मशहूर खुर्दा मेला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले खुर्दा करवैली मेला में शनिवार और रविवार की रात फिल्मी हस्तियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शनिवार की रात शौकत आरके अस्ट्रा एंड म्युजिकल ग्रुप कोलकाता के साथ फिल्म संगीत के मशहूर प्लेबैक सिंगर स्वर संग्राम छेड़ेंगे. इसकी जानकारी सार्वजनिक दुर्गा मेला आयोजन समिति खुर्दा करवैली बैसाढ़ के सचिव सह संयोजक बिनोद यादव ने दी. इस बार बीएनएमयू के पुर्व कुलपति प्रो़अनन्त कुमार, पुर्व मुखिया अरविन्द कुमार,राजेंद्र कुमार राजू, बिनोद कुमार साह,चन्द्रशेखर यादव,गोपाल साह,अजय कुमार,हाजी मंजूर आलम,सतीश कुमार,दशरथ मंडल,मु़इलियास,बिन्देश्वरी यादव,तुलसी यादव,अरूण यादव,दशरथ ऋषिदेव,राजेन्द्र यादव,नरेश कुमार महाराना,राजीव कुमार आदि की देखरेख में मेला आयोजित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version