ताजिया जुलूस के दौरान रहा शट डाउन

ताजिया जुलूस के दौरान रहा शट डाउन मधेपुरा. ताजिला जुलूस के दौरान विद्युत विभाग ने एहतियात बरतते हुए शर्ट डाउन कर दिया था. जिससे करीब चार घंटे जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जयनारायण ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान विद्युत प्रभावित तार से ताजिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:21 PM

ताजिया जुलूस के दौरान रहा शट डाउन मधेपुरा. ताजिला जुलूस के दौरान विद्युत विभाग ने एहतियात बरतते हुए शर्ट डाउन कर दिया था. जिससे करीब चार घंटे जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जयनारायण ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान विद्युत प्रभावित तार से ताजिया का संपर्क होने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती थी. इसलिए विभाग ने एहतियात बरतते हुए ताजिया जुलूस के दौरान शहर में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया था. अमला देवी के निधन से शोक मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र स्थित आजाद टोला वार्ड नंबर 20 निवासी अधिवक्ता चंद्र किशोर यादव की 70 वर्षीय पत्नी अमला देवी के निधन पर शौक की लहर दौड़ गयी. अमला देवी के निधन पर शहर के प्रबुद्धजन सहित शिक्षाविद ने शोक व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दिया. कुलपति के निजी सचिव शंभु नारायण यादव ने बताया कि छोटी मां अपने पीछे दो पुत्री व दो पुत्र के अलावा भरा पुरा परिवार छोड़ गयी. उनके निधन से परिवार को गहरा अाघात लगा है.

Next Article

Exit mobile version