लालू-नीतीश ने की दहशत की राजनीति : धर्मेंद्र प्रधान
चौसा : चौसा हाइस्कूल मैदान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय अतिपिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस, लालू और नीतीश पर व्यंग करते हुए कहा कि बिहार में साठ साल तक राज करनेवालों ने यहां के गरीब व […]
चौसा : चौसा हाइस्कूल मैदान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय अतिपिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस, लालू और नीतीश पर व्यंग करते हुए कहा कि बिहार में साठ साल तक राज करनेवालों ने यहां के गरीब व अतिपिछड़ों के बारे में कुछ नहीं किया.
जो लोग भय, दहशत की राजनीति करते आये हैं, उनसे विकास नहीं हो सकता. हल्दी और मिर्च के धुंऐ से विकास नहीं होता. यूपी के सांसद दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस चुनाव में लालू का भूत चौहान समाज उतार देगा. दोनों भाई अतिपिछड़ों को पच्चीस वर्षों से केवल ठगने का काम किया है.
अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री रामजी राणा,जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, बक्सर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप दूबे ने वोट मांगे. अध्यक्षता अतिपिछडा मंच के जिलाध्यक्ष आदित्य चौधरी और राजेंद्र चौधरी ने संचालन किया. सम्मेलन में यूपी के कोसंबी सांसद विनोद कुमार सोनकर,भदोही सांसद विरेंद्र कुमार मत्सय, फुलपुर के सांसद केशव प्रसाद मोर्य ने भी संबोधित किया.