दुर्गा मंदिर परिसर विवाद में तीन मुकदमे दर्ज
पुरैनी : मुख्यालय के रॉय ब्रदर्स दुर्गामंदिर परिसर में विजयादशमी की देर रात्रि में मेला आयोजनकर्ता परिवार के सदस्य व ग्रामीणों के बीच हुए मेला परिसर में घंटों मारपीट मामले में जहां दोनों पक्षों द्वारा एक-एक मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं पुलिस द्वारा भी एक मुकदमा ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज कराया गया है. इस […]
पुरैनी : मुख्यालय के रॉय ब्रदर्स दुर्गामंदिर परिसर में विजयादशमी की देर रात्रि में मेला आयोजनकर्ता परिवार के सदस्य व ग्रामीणों के बीच हुए मेला परिसर में घंटों मारपीट मामले में जहां दोनों पक्षों द्वारा एक-एक मुकदमा दर्ज कराया गया है,
वहीं पुलिस द्वारा भी एक मुकदमा ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज कराया गया है. इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार से मिली जानकारी अनुसार मेला ड्यूटि कर रहे एसआइ बिंदेश्वर राम के साथ ग्रामीणों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने, बर्दी फाड़ने ,घड़ी छिनने, एवं पुलिस बलों से राईफल छिनने के आरोप में एसआइ के आवेदन पर थानाकांड संख्या 77/15 में 6 नामजद व 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं मेला मालिक मनोज कुमार राय द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मेला परिसर में घुस कर जबरन मारपीट करने व मंदिर में घुसकर प्रतिमा का जेवरात लूटने के आरोप में थानाकांड संख्या 78/15 में 5 नामजद व 40 अज्ञात महिला व पुरुष के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. फुलिया देवी के आवेदन के आधार पर मेला परिसर में कई महिलाओं द्वारा सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी करने के दौरान मेला मालिक के द्वारा मारपीट कर घायल करने एवं गाली गलौज करने के आरोप में थानाकांड संख्या 79/15 में 8 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया.