कबड्डी के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

कबड्डी के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा गम्हरिया प्रखंड के पारसमनी बभनी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को होने वाले विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

कबड्डी के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा गम्हरिया प्रखंड के पारसमनी बभनी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में सभी खिलाड़ी अपने – अपने गांव के बूथ पर अपने घर तथा आस पास के पड़ोसियों को मतदान केंद्र पर ले जाने में जरूर सहयोग करें. खेल के दौरान बालक वर्ग में पारसमनी विद्यालय के बच्चे 36 अंक प्राप्त कर विजेता एवं मध्य विद्यालय बभनी 33 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में पारसमनी विद्यालय के बच्चे 45 अंक प्राप्त कर विजेता एवं मध्य विद्यालय बभनी 44 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, शिक्षक दिनेश कर्ण, रूपेश कुमार, ओम पूजन राय, अमरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे. मधेपुरा. घैलाढ़ प्रखंड के दुर्गा मध्य विद्यालय में सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान बालक वर्ग के फाइनल में मध्य विद्यालय घैलाढ़ 28 अंक के साथ विजेता रहा. वहीं दुर्गा उच्च विद्यालय घैलाढ़ 22 अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा. बालिका वर्ग में दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ 34 अंक प्राप्त कर विजता व कन्या मध्य विद्यालय 20 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. खेल में निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, हरिश्चचंद्र मंडल, रितेश कुमार, आनंद प्रसाद, मो मोहीन, रूपेश रंजन अहम भूमिका निभाये. मौके पर घैलाढ़ के खेल प्रभारी व खेल शिक्षक अमरेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक महेंद्र राम, शिक्षक गजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर पांडेय आदि उपस्थित थे. आज सिंहेश्वर – शंकरपुर में प्रतियोगितामधेपुरा . मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से मंगलवार को सिंहेश्वर प्रखंड प्रोजैक्ट बालिका विद्यालय में आयोजित किया जायेगा. वहीं शंकरपुर के कारी अनंत विद्यालय मधैली बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष करेंगे.

Next Article

Exit mobile version