जर्जर सड़क व बिजली कट से परेशान हैं ग्रामीण
जर्जर सड़क व बिजली कट से परेशान हैं ग्रामीण प्रतिनिधि, मुरलीगंजबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता जहां क्षेत्र का दौरा कर चुनावी वायदों से जनता को अपने पक्ष में करने का जी तोड़ प्रयास कर रही है. वहीं जागरूक मतदाता अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं के सामने अपनी बात रखने में चुकते नहीं है. बिहारीगंज […]
जर्जर सड़क व बिजली कट से परेशान हैं ग्रामीण प्रतिनिधि, मुरलीगंजबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता जहां क्षेत्र का दौरा कर चुनावी वायदों से जनता को अपने पक्ष में करने का जी तोड़ प्रयास कर रही है. वहीं जागरूक मतदाता अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं के सामने अपनी बात रखने में चुकते नहीं है. बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के दीनापट्टी सखुआ पंचायत वार्ड संख्या पांच और छह एवं मीरागढ़ मे सड़क व बिजली नहीं से ग्रामीण लालटेन युग मे जीवन जीने को विवश है. पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बबलू ने बताया कि आजादी के 68 साल बाद भी दिनापट्टी सखुआ के वार्ड पांच और छह मे बिजली सुविधा बहाल नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि बिजली समस्या दुर करने को लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारी को लिखित रूप में सूचना दी गयी. क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन किसी ने इस वार्ड की और ध्यान नहीं दिया. जिस कारण मीरागढ़ के सैकड़ों परिवार परेशान से जूझ रहे है. गांव मे बिजली नहीं रहने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होती है. वहीं सड़क की समस्या को लेकर लोग परेशान है. मीरागढ़ वासियों ने बताया कि अभी के दौड़ में रोज प्रत्याशी गांव की जर्जर सड़कों से होकर लुभावने वादे करते है. लेकिन सभी आश्वासन दे कर चले जाते है और हमलोगों की समस्या जश की तश बनी रहती है.