स्नातक में नामांकन के लिए 57989 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन
स्नातक में नामांकन के लिए 57989 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि तीन जून को ही समाप्त हो गयी है. डीएसडब्लू प्रो नवीन कुमार ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. अब सेलेक्शन मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. इंटरमीडिएट के प्राप्तांक व बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर के अनुसार सेलेक्शन मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जायेगी, जिसके बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय अलॉट किया जायेगा. 24 मई तक किये गये थे 52 हजार आवेदन मालूम हो कि बीएनएमयू प्रशासन ने चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए 26 अप्रैल से 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. 24 मई तक लगभग 52 हजार आवेदन ही किये गये थे. वहीं हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के कारण सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं स्नातक में ऑनलाइन आवेदन से वंचित हो गये थे. छात्र नेताओं ने की थी तिथि बढ़ाने की मांग वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के बीएनएमयू प्रभारी सारंग तनय ने सीट से कम आवेदन होने पर बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व कुलसचिव डाॅ मिहिर कुमार ठाकुर को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय व छात्रहित में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 दिन बढ़ाने की मांग की थी. बीएनएमयू प्रशासन ने स्नातक में नामांकन के लिए तीन जून तक ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ा दी. सीट से तीन हजार कम आया है आवेदन स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ने व छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन करने के बाद निर्धारित सीट से लगभग तीन हजार कम आवेदन आया है. आवेदन की संख्या सीट से कम रहने के कारण आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी. इसके बावजूद आवेदनों की संख्या निर्धारित सीट से अधिक नहीं बढ़ पायी. बीएनएमयू अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 31 विषयों की पढ़ाई होती है. इसके लिए 61376 सीटें निर्धारित है, लेकिन अब तक मात्र 57989 छात्र-छात्राओं ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है. कई विषयों में नहीं आया एक भी आवेदन जानकारी के अनुसार स्नातक में नामांकन के लिए कई विषयों में तो एक भी आवेदन नहीं आया है. इसमें अरेबिक, बांग्ला व सांख्यिकी (आर्ट्स) शामिल है, जबकि पर्शियन में एक, एंथ्रोपोलॉजी में तीन, एलएसडब्लू में पांच, स्टैटिक्स (साइंस) में पांच व रूरल इकोनॉमिक्स में मात्र छह छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि इन विषयों में तीन सौ से अधिक सीटें निर्धारित है. वहीं दूसरी ओर हिंदी, हिस्ट्री, जूलॉजी, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जोगरफी आदि विषयों में काफी अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. हिंदी में 11593, हिस्ट्री में 6853, जूलॉजी में 5837, होम साइंस में 3979, म्यूजिक में 5289, केमिस्ट्री में 5179 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है