इस बार झांसे में नहीं आयेगी जनता : शरद

बिहारीगंज : बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष में मतदान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनी काली मंदिर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता जाग चुकी है.... अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 5:25 AM

बिहारीगंज : बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष में मतदान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनी काली मंदिर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता जाग चुकी है.

अब पीएम के सब्जबाग वाले झांसे में नहीं आयेगी. यहां की जनता जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में जगह-जगह पुल पुलिया का निर्माण, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार, दर्जनों मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज खुल चुके हैं.