profilePicture

सड़क पर काम शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रभात खबर में ‘ जर्जर सड़क बनेगी चुनावी मुद्दा’ शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. खबर के आलोक में स्थानीय पदाधिकारियों ने आनन-फानन में मनरेगा योजना के तहत सड़क की मरम्मत शुरू करवायी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रभात खबर में ‘ जर्जर सड़क बनेगी चुनावी मुद्दा’ शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. खबर के आलोक में स्थानीय पदाधिकारियों ने आनन-फानन में मनरेगा योजना के तहत सड़क की मरम्मत शुरू करवायी.

सड़क पर कार्य शुरू होने से अखबार में प्रकाशित खबर को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर की सराहना की है. ज्ञात हो कि यह सड़क प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार वर्षों से बना हुआ था. प्रखंड के समीप से लेकर मध्य विद्यालय कल्लहुआ पश्चिम होते हुए मोरा खाप तक यह सड़क जाती है. सड़क की दूरी लगभग दस किमी है.

सड़क से बेहरारी, मोरा कबियाही व मोरा झरकाहा , चोराहा कबियाही, गौरराहा, मोरा रामनगर आदि गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है. लेकिन इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय थी. लेकिन सड़क पर कार्य शुरू होने के साथ ही लोगों में उत्साह का माहौल है.

ग्रामीण संजय ठाकुर, सिंकेंद्र मेहता, मो साबिर आलम, विलट राम सहित कई ग्रामीणों ने कहा की इस क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सेवा जैसे स्वास्थ्य और प्रशासनिक कामों के लिए लोगों को दस किमी के जगह 16 से 20 किलो मीटर की सफर तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता था. लेकिन अब हमलोगों को यह दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version