मतदाताओं को अभियान चला कर किया जागरूक
मतदाताओं को अभियान चला कर किया जागरूक फोटो – मधेपुरा 32कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराप्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम बालम गढ़िया पंचायत के गढिया स्थित स्कूल परिसर में पर्वतारोही संतोष यादव ने लोगों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया. उन्होंने मतदाताओं से एक सौ फीसदी वोट करने की अपील […]
मतदाताओं को अभियान चला कर किया जागरूक फोटो – मधेपुरा 32कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुराप्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम बालम गढ़िया पंचायत के गढिया स्थित स्कूल परिसर में पर्वतारोही संतोष यादव ने लोगों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया. उन्होंने मतदाताओं से एक सौ फीसदी वोट करने की अपील की. श्रीमती यादव ने मतदाताओं से जात पात धर्म से उपर उठ कर अपने विवेक आधार पर सही प्रत्याशी को चुनने को कहा. उन्होंने कहा किसी के दवाब या प्रलोभन में आ कर अपने बहुमूल्य वोट को बेकार न जाने दे. आपकी थोड़ी सी लालच से जीवनपूंजी गवा सकते है. मतदान का अधिकार हमारा सम्मान है एवं लोकतंत्र की विशेषता है कि यहां महिलाओं को भी बराबर का अधिकार है. मौके पर उन्होंने महिलाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को जंक फूड खाने से दूर रखें. कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर डीडीसी मिथिलेश कुमार, बीडीओ दिवाकर कुमार, भूपेंद्र नारायण मधेपूरी, गुलशन राजा, अशोक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.