19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभेद्य होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला गांव स्थित नया परिसर पीएम के आगमन को लेकर सज धज कर तैयार हो रहा है. यहां एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है. शुक्रवार को दिन भर प्रशासनिक महकमा के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सभा स्थल को […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला गांव स्थित नया परिसर पीएम के आगमन को लेकर सज धज कर तैयार हो रहा है. यहां एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है.

शुक्रवार को दिन भर प्रशासनिक महकमा के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सभा स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. सभा स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. सभा स्थल पर निगरानी रखने के लिए श्वान दस्ता की टीम को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस की विभिन्न टीम सभा स्थल पर जमी हुई हैं.

वहीं कमिश्नर, आइजी एवं डीआइजी, डीएम व एसपी सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने सभा स्थल को दौरा किया. इधर, सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक आलाकमान के अलावा भाजपा के वरीय नेता दिन रात कैंप कर रहे है. सभा स्थल पर करीब दस फीट खड़ी मंच तैयार हो गया था. इसके अलावा तीन हेलीपैड बन कर तैयार हो गया. इस दौरान विभिन्न दस्ता ने सभा स्थल की जांच की. जिसमें श्वान दस्ता के अलावा एयर फोर्स की टीम ने मेटल डिटेक्टर से मंच व हेलीपैड की जांच की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक चौकसी बरती जा रही है. शुक्रवार को दो हेलीकॉप्टर आसमान से उतरी और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. उधर, सभा स्थल पर टेंट लगने का कार्य लगभग संपन्न हो गया था. वहीं सभा स्थल के बैरेकेटिंग का कार्य पुरा कर लिया गया है. भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को सभा स्थल का जायजा लिया.

चुस्त दुरुस्त रहेगी यातायात व्यवस्था : सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने कहा कि कहा कि सभा में आम लोगों के सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शहर में जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि पीएम की सभा में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें