स्वाभिमान मंच कर रहा मतदान के लिए जागरूक
स्वाभिमान मंच कर रहा मतदान के लिए जागरूक मधेपुरा. मतदान करने जाना है, स्वस्थ और समृद्ध बिहार बनाना है जैसे अनगिनत जागरूकता भरे नारों को लेकर भारत स्वाभिमान मंच मधेपुरा के कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मंच के सह संयोजक डा एनके निराला ने बताया कि योग गुरू स्वामी राम […]
स्वाभिमान मंच कर रहा मतदान के लिए जागरूक मधेपुरा. मतदान करने जाना है, स्वस्थ और समृद्ध बिहार बनाना है जैसे अनगिनत जागरूकता भरे नारों को लेकर भारत स्वाभिमान मंच मधेपुरा के कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मंच के सह संयोजक डा एनके निराला ने बताया कि योग गुरू स्वामी राम देव के आह्वान पर मंच के कार्यकर्ता गांव-गांव घुम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जागरूकता कार्यक्रम में विमल बाबा उपेंद्र यादव, प्रो रीता कुमारी, चंद्रशेखर यादव, प्रो अभय कुमार, पशुपति चौरसिया, ललन यादव, वैभव, रीना राय, आरती कुमारी, डा गणेश प्रसाद यादव, प्राण मोहन यादव, डा अजय कुमार आदि मतदाताओं के बीच जा कर सौ प्रतिशत मतदान के लिए योग गुरु रामदेव का संदेश सुना रहे हैं.