सड़क दुर्घटना में हम के कार्यकर्ता की मौत
सड़क दुर्घटना में हम के कार्यकर्ता की मौत फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – सदर अस्पताल में युवक का शव पार्टी का प्रचार कर लौट रहा था, बुढ़ावे मोड़ के पास हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर पिपरा मुख्य पथ एनएच 106 पर शुक्रवार की देर शाम वाहन की ठोकर से हम पार्टी का प्रचार कर रहे […]
सड़क दुर्घटना में हम के कार्यकर्ता की मौत फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – सदर अस्पताल में युवक का शव पार्टी का प्रचार कर लौट रहा था, बुढ़ावे मोड़ के पास हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर पिपरा मुख्य पथ एनएच 106 पर शुक्रवार की देर शाम वाहन की ठोकर से हम पार्टी का प्रचार कर रहे युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान सदर प्रखंड के बेलाड़ी गांव निवासी रवि दास ऋषिदेव के पुत्र मयानंद ऋषिदेव के रूप में की गयी है. घटना के समय मयानंद के साथ मौजूद दूसरे प्रचारक प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार की शाम बुढ़ावे गांव से प्रचार कर साइकिल से लौट रहे थे. इस दौरान बुढ़ावे मोड़ के समीप सिंहेश्वर से पिपरा की तरफ जा रहे एक बोलोरो ने मयानंद की साइकिल में ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद बोलोरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. साथ चल रहे अन्य प्रचारक छोटू, कुंदन, प्रकाश आदि जख्मी मयानंद को उठा कर सिंहेश्वर पीएचसी ले गये. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मायानंद को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. देर रात इलाज के दौरान मयानंद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई हृदय प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और फर्द बयान लेकर सिंहेश्वर थाना भेज दिया है. शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव लेने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मयानंद काफी गरीब युवक था और चुनाव के दौरान हम पार्टी का प्रचार कर रहा था. — इनसेट — प्रचार वाहन चालक को मारा चाकू प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक पर शुक्रवार की देर शाम निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार कर रहे रिक्शा चालक को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. जख्मी रिक्शा चालक राम बालक स्वर्णकार का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चाकू मारने के आरोपी भिरखी निवासी मनोरमा यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी विशाल कुमार बबलू का प्रचार कर रहे रिक्शा चालक रामबालक स्वर्णकार को नौक झोंक के बाद चाकू मारा गया था. वहीं प्रत्याशी ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. — इनसेट– अज्ञात शव मिला सिंहेश्वर. सिंहेश्वर शंकरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित करूआ धार पुल के नीचे शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना सिंहेश्वर थानाध्यक्ष को दिया है. शव के पेट पर लंबा चीरा का निशान बना हुआ है. हालांकि शव के नदी में दूर से बह कर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस शव को देख कर इसे एक दो दिन पहले नदी में फेंके जाने का अनुमान लगा रही है.